WhatsApp की 5 गलतियां जो बंद कर सकती हैं आपका अकाउंट
अगर कोई व्यक्ति ग्रुप में शामिल नहीं होना चाहता है और फिर भी आप उसे बार-बार जोड़ते रहते हैं, तो यह WhatsApp की पॉलिसी के खिलाफ है।
किसी ऐसे व्यक्ति को बार-बार मैसेज भेजना जो उत्तर नहीं दे रहा है या जिसने आपको ब्लॉक कर दिया है, आपके खाते को खतरे में डाल सकता है।
GB WhatsApp या WhatsApp Plus जैसे अनऑफिसियल ऐप का इस्तेमाल करना वर्जित है। ये ऐप आपके डेटा को खतरे में डाल सकते हैं। WhatsApp आपके अकाउंट को बंद कर सकता है।
अगर आप किसी भी तरह की अफवाह, धमकी या अवैध सामग्री भेजते हैं, तो WhatsApp आपके खाते पर तुरंत बैन लगा सकता है।
थोक में मैसेज भेजना या बॉट की मदद से ऑटोमैटिक रिप्लाई करना भी WhatsApp की नीतियों के खिलाफ है।