WhatsApp का नया फीचर बना देगा चैटिंग को और भी मजेदार!

WhatsApp ने अब अपने वॉयस चैट फीचर को बेहतर बनाते हुए इसे सभी साइज के ग्रुप के लिए उपलब्ध करा दिया है।

पहले यह फीचर सिर्फ बड़े ग्रुप के लिए था, लेकिन अब इसे छोटे ग्रुप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इस अपडेट का मकसद लोगों को रियल टाइम में कनेक्ट करना है।

WhatsApp ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि हम अब सभी साइज के ग्रुप्स में वॉयस चैट ला रहे हैं, ताकि आप ग्रुप चैट को छोड़े बिना कभी भी, कहीं भी लाइव ऑडियो में शामिल हो सकेंगे।

यह फीचर खासतौर पर उन ग्रुप्स के लिए मददगार है, जो लगातार दोस्तों, परिवार या किसी टीम से जुड़े रहते हैं, लेकिन हर बार वीडियो या वॉयस कॉल नहीं करना चाहते।

जिस तरह से सभी WhatsApp बातचीत एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होते हैं, उसी तरह ये वॉयस चैट भी पूरी तरह से सुरक्षित हैं।