फर्जी नंबर की होगी छुट्टी, पेमेंट से पहले होगी पहचान

दूरसंचार विभाग ने FRI यानी 'फाइनेंशियल फ्रॉड रिस्क आइडेंटिफायर' नाम से एक खास टूल लॉन्च किया है।

यह टूल डिजिटल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का एक हिस्सा है और इसका मुख्य उद्देश्य उन मोबाइल नंबरों की पहचान करना है जो ऑनलाइन फ्रॉड में शामिल हो सकते हैं।

आप किसी अनजान नंबर पर पैसे भेजेंगे, तो यह टूल आपको बताएगा कि वह नंबर कितना जोखिम भरा है। इससे आम लोगों को धोखाधड़ी से बचाने में काफी मदद मिलेगी।

FRI टूल के तहत मोबाइल नंबरों को तीन कैटेगरी में वर्गीकृत किया जाएगा, मीडियम रिस्क, हाई रिस्क और वेरी हाई रिस्क।

वेरी हाई रिस्क का मतलब है ऐसे नंबर जिन पर भुगतान करने पर धोखाधड़ी की संभावना अधिक होती है।