Google ने पेश किया Beam, 2D वीडियो पल भर में बनेगा 3D
Google ने I/O 2025 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपने Project Starline को नया नाम दिया है, अब Starline को Google Beam कहा जाएगा।
यह नया प्लेटफॉर्म यूजर्स को 3D एक्सपीरियंस के जरिए एक-दूसरे से कनेक्ट होने की सुविधा देगा, जहां 2D वीडियो स्ट्रीम को 3D में बदला जाता है।
Beam का उद्देश्य प्रोफेशनल या एंटरप्राइज यूजर्स के लिए ज्यादा नेचुरल, आई-टू-आई और रियल-डेप्थ कम्युनिकेशन एक्सपीरियंस देना है।
यह Google Cloud और Google की AI क्षमताओं का इस्तेमाल करता है।
Google Beam के प्रमुख फीचर्स मल्टी-एंगल वेबकैम कैप्चर, AI-पावर्ड 3D प्रोसेसिंग, सटीक हेड ट्रैकिंग और AI वॉल्यूमेट्रिक वीडियो मॉडल है।
और पढ़ें